नेट बैंकिंग को सुरक्षित कैसे रखें (How to secure Online froud)
अपने नेट बैंकिंग को सुरक्षित कैसे रखें जिससे हमारे बैंक का पैसा सुरक्षित रहे
नमस्कार दोस्तों मैं धर्मेंद्र स्वागत करता हूं अपने ब्लॉग में,
दोस्तों जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है वैसे-वैसे हमारी प्राइवेसी को मजबूत बनाने की जरूरत है
क्योंकि हम में से अधिकांश लोग ऑनलाइन काम करते हैं चाहे कुछ सामान मंगाना हो या पेमेंट करना हो या
कहीं आना जाना हो यह सब काम हम ऑनलाइन तरीके से करते हैं आए दिन खबर सुनने को मिलता है कि
हमारे बैंक से लाखों रुपए निकल गए पता भी नहीं चला जब एसएमएस आता है तब पता चलता है की हमारे बैंक
से लाखों रुपए निकल गए।
कहीं आना जाना हो यह सब काम हम ऑनलाइन तरीके से करते हैं आए दिन खबर सुनने को मिलता है कि
हमारे बैंक से लाखों रुपए निकल गए पता भी नहीं चला जब एसएमएस आता है तब पता चलता है की हमारे बैंक
से लाखों रुपए निकल गए।
मतलब यह हुआ की हम ऑनलाइन सुरक्षित नहीं है ऐसे में हमें अपने प्राइवेसी को
मजबूत करने की जरूरत पड़ती है हम अधिकांश जगहों पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है
चाहे वह पैसा ट्रांसफर करना हो या या ऑनलाइन कोई सामान खरीदनी हो या कोई छोटी मोटी दुकानों
पर पेमेंट करना हो अधिकांश जगहों पर हम अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं इस ब्लॉग में मैं
आपको ऐसे दो तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने नेट बैंकिंग को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने बैंक
अकाउंट के पैसे मैं सेंध लगने से बचा सकते हैं
इंटरनेट बैंकिंग को कैसे सुरक्षित रखे [How to Secure Net Banking ]
अगर आप इस टॉपिक के बारे में जाना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉक को लास्ट तक पढ़िए
और मैं वादा करता हूं यह सब फॉलो करने के बाद आपका नेट बैंकिंग हमेशा सिक्योर रहेगा
1 - पहला तरीका [First Trick]
जब भी हमें नेट बैंकिंग की जरूरत ना हो या हमें महीना दो महीना पर जरूरत पड़ता हो तो हमें उसे बंद कर देना
चाहिए या लॉक कर देना चाहिए आइए जानते हैं {how to lock and unlock net banking} दोस्तों लगभग सारे बैंक
ऑनलाइन नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा प्रदान करती है
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नेट बैंकिंग लॉक कैसे करें {lock net banking in sbi} के बारे में जानेंगे
सबसे पहले हमें अपना ब्राउज़र ओपन करना हो उस ब्राउज़र में हमें google search engine का इस्तेमाल नहीं करना है
हमें वहां पर duck duck go search engine का इस्तेमाल करना है
ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं की duck duck go search engine का इस्तेमाल करें इसके लिए आप हमारा यह वाला लेख लेख पढ़ें
कब कौन सा सर्च इंजन इस्तेमाल करें
अब हमें डक डक गो में टाइप करना है online sbi टाइप करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा
इसमें हमें www.onlinesbi.com पर जाना है वहां जाने के बाद हमारे सामने कुछ ऐसा
इंटरफ़ेस दिखेगा हमें लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे चार ऑप्शन देखेंगे सबसे लास्ट वाला
lock/unlock user पर हमें क्लिक कर देना है
उस पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा उसका इंटरफ़ेस कुछ ऐसा होगा
* उसके बाद नीचे अपना account numberडाल देना है
* उसके निचे कैप्चा {captcha} डालना है जैसे लिखा होगा वैसे डालना है
अगर कैपिटल में लिखा है तो कैपिटल में डालें और स्मॉल में लिखा है तो स्मॉल में डालें
यह सब डालने के बाद conform पर क्लिक कर दें कंफर्म पर क्लिक करने के बाद हमारे पास एक पॉप अप खुलेगा
उसे हमें ओके कर देना है
अब हमारे मोबाइल नंबर में वन टाइम पासवर्ड आएगा जो हमारे बैंक से रजिस्टर नंबर होगा उस पर अब हमें otp enter
करना है और submit पर क्लिक कर देना है सबमिट पर क्लिक करने के बाद हमारा इंटरनेट बैंकिंग लॉक हो जाएगा
वह तब तक लॉक रहेगा जब तक आप उसको अनलॉक नहीं करते थे अनलॉक करने का भी 2 तरीका है
1 - आप अपने ब्रांच में जाकर कर सकते हैं
2 - आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं
दोस्तों यह तो रहा पहला उपाय अब हम दूसरा उपाय जानेंगे
2 - दूसरा तरीका {second trick }
"एसबीआई नेट बैंकिंग लॉक कैसे करें "
फ्रेंड जब हमें हमेशा नेट बैंकिंग की जरूरत होती है या हर एक-दो दिन पर हम अपना नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं
ऐसे में हम इसको लॉक या ब्लॉक तो कर नहीं सकते इसलिए उनके लिए दूसरा तरीका अच्छा है जो हमेशा नेट बैंकिंग
का इस्तेमाल करते रहते हैं
फ्रेंड्स दूसरा तरीका के लिए हम फिर से state bank of india के वेबसाइट पर जाना है { www.onlinesbi.com } इस वेबसाइट
पर जाने के बाद अब हमें अपने नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना है
लॉग इन करने के बाद आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आता है
आपको अपना पासवर्ड चेंज कर देना है और
आपको हर 15 दिन या 1 महीने मैं एक बार पासवर्ड जरूर चेंज करना है
इससे फायदा यह होगा कि आपका नेट बैंकिंग कोई हैक नहीं कर पाएगा और आपका बैंक बैलेंस सुरक्षित रहेगा
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यह वीडियो देख सकते है
निष्कर्ष - " how to lock and unlock net banking in sbi " मैं आपने जाना की कैसे हम अपने नेट बैंकिंग को सुरक्षित
रख सकते हैं नेट बैंकिंग को सुरक्षित कैसे रखते हैं इस ब्लॉग के टिप्स को फॉलो कर अपने बैंक बैलेंस को सुरक्षित रह पाएंगे
उम्मीद करता हूं आपको "how to unlock net banking " "नेट बैंकिंग लॉक कैसे करें" आपको हमारा ब्लॉक पसंद आया होगा
अगर आपको "how to lock and unlock net banking in sbi" लेख में अगर कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करना ना
भूलें और ऐसे लेखों के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं







0 comments:
Post a Comment