गूगल का फ्री कोर्स ऐसे करे | google free course | marksman dharmendra
नमस्कार दोस्तों मै धर्मेंद्र स्वागत करता हु आपको अपने ब्लॉग में दोस्तों मै इस ब्लॉग में आपको गूगल के फ्री कोर्स के बारे में बताने वाला हु जो हमारे लिए बहुत काम के है। और गूगल इन सब कोर्स को ऑनलाइन करवाती है मतलब की आपको कही जाना नहीं है आप घर बैठे कोर्स कर सकते है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर से कर सकते है
गूगल कंपनी द्वारा ऐसे 100 से भी ज्यादा कोर्स है जिसे करवाए जाते है सबसे अच्छी बात ये है की ये कौसे फ्री में होते है इसके लिए कोई पैसे देने जरूरत नहीं होती है
दोस्तों अगर आप भी ऐसे कोर्स करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़िए और निचे वीडियो भी है उसको भी देखिये जिससे आपको पूरा समझ आ सके
तो चलिए जानते है इन कोर्स के बारे में।
[ नोट - अगर आप मोबाइल में करना चाहते है तो क्रोम ब्राउज़र ओपन करिये और उसमे डेक्सटॉप मोड पे जाइये जिससे आपको कंप्यूटर के तरह ही इंटरफ़ेस नजर आएगा ]
सबसे पहले हम अपने ब्राउज़र में जायेंगे , वहां पे हमे Google online course लिख के सर्च करना होगा उसके बाद आपको बहुत सरे वेबसाइट आएंगे उसमे से आपको learndigital.withgoogle.com पे जाना है इसका इंटरफ़ेस कुछ ऐसा होगा
अब आपको इस वेबसाइट पे जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस नजर आएगा
यहाँ पे आप पूरा अच्छे से देख सकते है आपको इस पेज पे बहुत सारा कोर्स दिख जायेगा जो भी कोर्स आपको पसंद आये उसे देख लीजिये और उसपे क्लिक कर दीजिये।
जैसे -- मैं डिजिटल मार्केटिंग वाले कोर्स पे क्लिक कर देता हु उसके बाद आपको start course का ऑप्शन आएगा अब आप स्टार्ट कोर्स पे क्लिक कर दे
अब आपको sign in पे क्लिक करना है उसके बाद खुद को लॉगिन इन करने के बाद आप आगे बढे।
अब आप रजिस्टर पे क्लिक करे रजिस्टर पे क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा
उसके बाद आपको रजिस्टर होने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा जहा पे आपको कोर्स करने के लिए एक वीडियो क्लिप दिया जायेगा उस वीडियो को देखने के बाद आप टेस्ट देंगे इसी तरह जितने भी वीडियो होंगे उसे देख लीजिये उसके बाद लास्ट वीडियो के बाद आपसे फाइनल टेस्ट देना होगा जिसमे अगर आप पास होते है तो आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड करवा दी जाएगी
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वीडियो जरूर देखे
Google free course in hindi | google ke free course in hindi
फ्रेंड्स उम्मीद करता हु हमारा ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम और ब्लॉग लिखने के लिए प्रेरित हो
नमस्कार




0 comments:
Post a Comment