आधार कार्ड lock और unlock कैसे करे। आधार सुरक्षित रहेगा

आधार कार्ड को लॉक कैसे करें{ how to lock aadhar card} 


नमस्कार दोस्तों मैं धर्मेंद्र स्वागत करता हूं अपने ब्लॉग आधार कार्ड को सेफ कैसे रखें में ,


दोस्तों हमारे पास बहुत सारे डाक्यूमेंट्स होते हैं जैसे -

  1. पैन कार्ड 
  2. ड्राइविंग लाइसेंस 
  3. पासपोर्ट
  4. वोटर आई कार्ड 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र 
  8. जन्म प्रमाण पत्र 


इनमे  से एक आधार कार्ड भी होता है। 

 हम सबको पता है की आधार कार्ड में हमारे बारे में सबसे ज्यादा जानकारियां होती हैं आधार कार्ड में हमारा फोटो होता है पता होता है आंखों की प्रिंट होती है हाथ के सारे उंगलियों की प्रिंट होती है मेरे कहने का मतलब यह है की इतना ज्यादा जानकारी अगर किसी के हाथ लग जाए तो वह इस जानकारी का मिस यूज कर सकता है ऐसे में हमें अपने आधार कार्ड को सेफ रखने की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। 

आधार कार्ड की विषेशता 

आधार कार्ड हमारे सारे डाक्यूमेंट्स में से सबसे मुख्य डॉक्यूमेंट है हम लगभग हर जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह बैंक अकाउंट खुलवाना हो या स्कूल में एडमिशन करवाना हो या फिर एड्रेस प्रूफ के तौर पर कहीं देना हो लगभग सब जगह ही आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है आजकल तो आधार कार्ड से पैसे भी निकलने लगे हैं। 

 कभी-कभी हमे खबर सुनने को मिलता है की आधार कार्ड के द्वारा बहुत सारे सिम कार्ड निकल गए और जिसका आधार कार्ड है उसको पता भी नहीं चला दोस्तों ऐसे में आधार कार्ड बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव डॉक्यूमेंट बन जाता है मैं इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा कि {aadhar card ko kaise lock kare}

आधार को कैसे लॉक करे {Aadhar card ko kaise lock kare}

दोस्तों जब भी हमें आधार कार्ड की जरूरत ना हो कहने का मतलब है की हमें कभी-कभी या कहीं कहीं ही आधार कार्ड लगाने की जरूरत पड़ती है बाकी समय हमारे घर में पड़ा रहता है ऐसे में हमें अपने आधार कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए जिससे उसका बायोमेट्रिक काम करना बंद कर देता है तब तक जब तक आप फिर से उसको अनलॉक ना कर ले। 

ऑनलाइन फ्रॉड को मद्दे नजर रखते हुए भारत सरकार ने भी आधार कार्ड को घर बैठे लॉक या अनलॉक करने की सुविधा दी है तो आइए जानते हैं हम अपने आधार कार्ड को लॉक कैसे करें "how to lock aadhar"


दोस्तों सबसे पहले आधार कार्ड को लॉक करने के लिए हमें आधार कार्ड की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद आधार कार्ड की वेबसाइट कुछ ऐसा दिखेगा। 


यहाँ  पर आपको आधार सर्विस वाले सेक्शन में नीचे लॉक एंड अनलॉक बाय मैट्रिक्स {lock and unlock biometric }का ऑप्शन दिखेगा इससे आपको क्लिक कर देना इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा। 



जहां पर आप से पूछेगा की लॉक या अनलॉक करना {lock  and unlock} चाहते हैं क्या, तो आप उसमें टिक करके लॉक एंड अनलॉक बायोमैट्रिक पर क्लिक कर दें उस पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन करना पड़ेगा लॉग इन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर या फिर वर्चुअल आईडी डालना पड़ेगा उसके नीचे आपको कैप्चा भी डालना पड़ेगा capcha  डालने के बाद आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे।



आपके मोबाइल नंबर पर कैसे में जाएगा जो मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होगा उस पर नंबर आने के बाद आप वह नंबर ओटीपी वाले सेक्शन में दबा दें और सबमिट पर क्लिक करें सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक दूसरा पेज ओपन होगा जहां पर इनेबल एंड डिसएबल बायोमैट्रिक लॉक लिखा होगा उसके नीचे इनेबल लॉकिंग फीचर होगा उस पर आपको क्लिक कर देना उस पर क्लिक करने के बाद आपका बायोमैट्रिक लॉक हो जाएगा लॉक होने के बाद ऐसा पेज ओपन होगा। 



दोस्तों आप जब चाहे अपने आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं इसके फायदे आपको बता दिया है मैंने इसकी  फायदे क्या क्या है

                 ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी नीचे दी हुई वीडियो भी देख सकते हैं




निष्कर्ष-  इसमें अपने जाना की हम अपने आधार कार्ड को कैसे साफ रख सकते हैं जिससे हमारे डाटा को कोई चुरा ना सके या फिर उसका कोई मिस यूज ना कर सके,


 इससे अगर आपका आधार कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में चला जाता है जो इसका मिस यूज कर सकता है ऐसे कंडीशन में अगर आपका आधार लॉक रहेगा तो वह कुछ नहीं कर पाएगा।


 उम्मीद करता हूं आपको हमारा लेख {how to lock aadhar card}आधार कार्ड को लॉक कैसे करे अच्छा लगा होगा आप अपना कमेंट जरूर करें जिससे हमें और लेख लिखने के लिए प्रेरणा मिले। 

नमस्कार 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment